ब्रिटेन: Pfizer की Corona vaccine से बीमार हुए दो लोग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये चेतावनी

By: Pinki Thu, 10 Dec 2020 10:32:10

ब्रिटेन: Pfizer की Corona vaccine से बीमार हुए दो लोग, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की ये चेतावनी

ब्रिटेन में फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीनेशन शुरू होने के 24 घंटे के अंदर ही वैक्सीन लगने से दो लोगों की तबीयत खराब हो गई है। जिन दो लोगों के ऊपर वैक्सीन का दुष्प्रभाव देखने को मिला है वे पेशे से स्वास्थ्यकर्मी हैं। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने बताया है कि इन दोनों को वैक्सीन के कारण एलर्जिक रिएक्शन हुआ है। ऐसे में ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से एलर्जी है वह फाइजर की कोरोना वैक्सीन का टीका न लगवाएं। ब्रिटेन के मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने सभी 50 एनएचएस ट्रस्टों को एहतियाती सलाह दी है कि जिस भी व्यक्ति को एलर्जी हो उन्हें यह वैक्सीन न दी जाए। इंग्लैंड में एनएचएस के राष्ट्रीय चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पॉविस ने कहा कि यह सलाह एहतियाती आधार पर दी गई है। इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। जिन दो लोगों के ऊपर इस वैक्सीन का उल्टा असर पड़ा है वे भी ठीक हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही स्वास्थ्यकर्मी Anaphylactoid Reactions के शिकार हुए थे।

फाइजर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें COVID-19 BNT162b2 वैक्सीन के कारण दो लोगों में एलर्जी होने की रिपोर्ट मिली है। इस मामले को लेकर फाइजर और बायोएनटेक जांच में एमएचआरए का साथ दे रहे हैं।

ब्रिटेन में 70 लाख से अधिक लोगों को है एलर्जी

ब्रिटिश मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के अनुसार, ब्रिटेन में गंभीर एलर्जी का इतिहास रखने वाले लोगों की सही संख्या का कोई आंकड़ा नहीं है। माना जा रहा है कि इस देश में लगभग 70 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें भोजन, दवा या वैक्सीन से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में अगर इन लोगों को फाइजर की वैक्सीन लगाई जाती है तो उसके गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

आपको बता दे, दो लोगों को फाइजर की वैक्सीन से एलर्जी होने के बावजूद ब्रिटिश सरकार प्रतिदिन 5000 से 7000 लोगों को टीका लगा रही है। फाइजर कोरोना वैक्सीन की 8 लाख से ज्यादा डोज को पूरे ब्रिटेन के अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।

कनाडा ने भी कोरोना वैक्‍सीन को दी मंजूरी

आपको बता दे, ब्रिटेन के बाद कनाडा ने भी कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दे दी है। कनाडा ने दो वैक्सीन को मंजूरी दी है। इसमें फाइजर इंक और बायोएनटेक एसइ कंपनियां शामिल हैं। कनाडा में एक अस्थायी दवा समीक्षा प्रणाली है जो अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के समान है। कनाडा के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कहा कि सबूत के आधार पर वैक्सीन की मंजूरी दी गई है। यह काफी सुरक्षित, प्रभावी और अच्छी गुणवत्ता वाली वैक्‍सीन है। कनाडा को इस महीने 5 लाख 49 हजार वैक्सीन की खुराक दी मिलेगी और मार्च तक 40 लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध हो पाएगी। वैक्‍सीन को शुरू में 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। कनाडा में अगले सप्‍ताह से कोरोना वैक्‍सीन लगने का रास्‍ता साफ हो गया है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना: जर्मनी में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 590 लोगों ने तोड़ा दम

# ब्राजील में हालात फिर बिगड़े, एक दिन में सबसे ज्यादा 53 हजार केस

# कोरोना: दुनिया का पहला देश बनेगा इजरायल, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

# Bharat Biotech और SII की वैक्सीन को नहीं मिली इमरजेंसी यूज की अनुमति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com